नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जो पूरी सावधानी के साथ इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें: आधी रात विशेष ट्रेन से रांची पहुंचे मजदूर, घर पहुंचने की खुशी में आंखों से झलके आंसू
आज शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।
हटिया से लिंगमपल्ली, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाई गई है। केरल के तिरुवनंतपुरम में आज सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' में सवार होकर लगभग 1200 प्रवासी मजदूर झारखंड के हटिया के लिए रवाना होंगे।
Maharashtra: A 'Sharmik special train' carrying 839 migrant workers departs from Nashik Road railway station for Lucknow in Uttar Pradesh pic.twitter.com/dQAHatHbjU
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना से शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर रांची पहुंच चुकी है। जहां सभी मजदूरों का स्वागत फूल और खाना देकर किया गया। साथ ही मजदूरों की लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है और उन्हें सैनिटाइज्ड बसों से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।