No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ ‘इंडिया’ की पावर दिखेगी आज, कांग्रेस सांसद ने दिया अविश्वास प्रस्ताव,जानिये ये ताजा अपडेट

मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” द्वारा आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2023, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन "इंडिया" द्वारा आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव के लिये  लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दिया गया है। थोड़ी देर में संसद की कार्यवाही शुरू होने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। 

 कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों द्वारा यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। 

अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्षी दल पिछली बार भी ये प्रस्ताव लेकर आये थे, नतीजा सबके सामने है।देश की जनता का पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर पूरा भरोसा है।

Published : 
  • 26 July 2023, 10:43 AM IST