टीएनएम नेता नेदुमारन का दावा: जिंदा है लिट्‌टे नेता प्रभाकरण, जल्द ही आएगा सामने

तमिल राष्ट्रवादी आंदोलन (टीएनएम) के नेता पी.नेदुमारन ने सोमवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन जीवित हैं और सही समय पर सार्वजनिक रूप से सामने आयेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2023, 3:45 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिल राष्ट्रवादी आंदोलन (टीएनएम) के नेता पी.नेदुमारन ने सोमवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन जीवित हैं और सही समय पर सार्वजनिक रूप से सामने आयेंगे।

उल्का तमिलार पेरमाइप्पु (विश्व तमिल परिसंघ) के संस्थापक और टीएनएम के अध्यक्ष  नेदुमारन ने तंजावुर में पत्रकारों से कहा कि श्री प्रभाकरन स्वस्थ और खुश हैं कि उनका परिवार उनके साथ संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि वह फिलहाल उस स्थान का खुलासा नहीं कर सकते जहां  प्रभाकरन ठहरे हुए हैं। (वार्ता)

No related posts found.