Tiger Shroff: पूजा एंटरटेनमेंट की तीसरी फिल्म में काम करेंगे टाइगर श्रॉफ, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्मकार बासु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली तीसरी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2022, 5:45 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्मकार बासु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली तीसरी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। वासु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट ने टाइगर श्राफ को 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा दो फिल्मों के लिए साइन किया है।

पूजा एंटरटेनमेंट के एक और प्रोजेक्ट में काम करने के लिए टाइगर श्रॉफ ने हां कर दी है। इस तरह से वह इस बैनर के तले तीसरी फिल्म करने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ तीसरे और इस नए प्रोजेक्ट में लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में काम करेंगे।टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन थ्रिलर में काफी एक्शन सीन होंगे और इसे यूके में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा।

'लक्ष्य राज्य आनंद इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं और अगस्त 2022 में प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे।' टाइगर श्रॉफ 'रेम्बो' के हिंदी रीमेके को खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।

लक्ष्य राज आनंद की यह फिल्म साल के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म के पूरा होने के बाद टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मिंया' पर फोकस करेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।(वार्ता)

Published : 
  • 6 June 2022, 5:45 PM IST