Uttar Pradesh: संतकबीरनगर में नदी में तीन युवक डूबे, एसडीआरएफ का रेसक्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र में सांखी पुल के पास कुआनो नदी में नहाने गए छह युवकों में से तीन युवक लापता हो गए है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 1:38 PM IST

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र में सांखी पुल के पास कुआनो नदी में नहाने गए छह युवकों में से तीन युवक लापता हो गए है जिनका 24 घंटे बीत जाने पर भी पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम नदी को खंगाल रही है।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बुधवार को बताया कि कुआनो नदी पर ग्राम सांखी में बने पुल के पास छह युवक मंगलवार शाम नदी में नहाने गए थे। नहाते हुए वे गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे।

शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए और स्थानीय मछुआरों से गुहार लगाई। मछुआरे डूब रहे तीन युवकों को सकुशल निकालने में सफल रहे लेकिन तीन अन्य युवक जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं लापता हो गए। (वार्ता)

Published : 
  • 30 June 2022, 1:38 PM IST