Site icon Hindi Dynamite News

‘डिजिटल गिरफ्तारी’ घोटाले में तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल नवंबर में 'डिजिटल गिरफ्तारी' घोटाले के जरिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 11.8 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘डिजिटल गिरफ्तारी’ घोटाले में तीन लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल नवंबर में 'डिजिटल गिरफ्तारी' घोटाले के जरिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 11.8 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी धवल भाई शाह (34) को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया, जबकि तरुण नटानी (24) और करण शमदासानी (28) को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्लासनगर से 10 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन आरोपियों के अलग-अलग बैंक खातों से 3.7 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं, जबकि उनके गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version