Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में कथित तौर पर पिछले साल हुए सरपंच के चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड: मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में कथित तौर पर पिछले साल हुए सरपंच के चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस घटना में हाकिम प्रसाद त्यागी (55), उसका भतीजा गोलू त्यागी (22) और पिंकू त्यागी (35) की गोली लगने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि हाकिम के बेटे मनोज त्यागी की रिपोर्ट पर निशांत ऊर्फ बंटी त्यागी सहित 15 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति पर मेहगांव पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमीकि के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम पचेरा में पूर्व सरपंच निशांत ऊर्फ बंटी त्यागी और हाकिम प्रसाद त्यागी के बीच पिछले साल हुए सरपंच के चुनाव को लेकर दुश्मनी थी। इसी रंजिश के चलते निशांत ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उन लोगों को रोका और उनपर गोलीबारी कर दी, जिसमें हाकिम, गोलू एवं पिंकू की मौत हो गई, जबकि मनोज (शिकायतकर्ता), रवि एवं लोकेश ने सरसों के खेत में छिप कर अपनी जान बचाई।

इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने जिस अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था, वहां तोड़फोड़ की और अस्पताल के सामने चक्काजाम किया।

उनकी मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने से पहले शवों का पोस्टमॉर्टम न किया जाए।

हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद वे पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार हो गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में तनाव देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version