Barabanki News: तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत, मच गई अफरा-तफरी

यूपी के बाराबंकी में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये ड़ाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 3:03 PM IST

बाराबंकी: जिले में आज तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बीच रोड पर पलट गई, जिसमें पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान पिकअप चालक की भी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव का है। यहां देर रात लखनऊ नंबर की एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद असलम और उसके साथी के रूप में हुई है। दोनों फतेहपुर इलाके के ही रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे और रात में ससुराल जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की भिडंत के बाद दोनों युवक रोड पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी की अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गई और पिकअप में मौजूद चालक समेत दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई। पिकअप सवार सीतापुर जनपद के रहने वाले थे। मृतकों के रिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। मौत की खबर सुनकर दोनों परिवारों में मातम छा गया।

Published : 
  • 17 July 2024, 3:03 PM IST