कुशीनगर में तीन लोगों की मौत का कारण बनी शराब, पहले छाई बेहोशी फिर तोड़ा दम

कुशीनगर में शराब अधिक पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। शराब पीने के बाद तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2019, 6:02 PM IST

कुशीनगर: कुशीनगर के तरयासुजान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे। तरयासुजान के जेवही दयाल में तीन लोगों की अधिक शराब पीने की वजह से मौत हो गई। यहां देर रात तीन लोग शराब पी रहे थे। जिसके बाद वे बेहोश हो गए। युवकों के बेहोश हो जाने के बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल की ओर लेकर भागे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी

जिसमें से एक युवक को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में व दूसरे को कसया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद दोनों युवकों की देर रात अस्पताल में मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद उनके परिजन दाहसंस्कार में जुटे ही थे तभी किसी ने पुलिस कप्तान को इस मामले की सूचना दे दी।

यह भी पढ़ें: महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा

जिसके बाद पुलिस कप्तान ने तरयासुजान के थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि शव को कब्जे में ले लिया जाए और उनका पोस्टमार्टम कराया जाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में शव सरकार की संपत्ति है। वहीं मृतकों का नाम निषाद पुत्र सरल और देवा निषाद पुत्र किसुन बताया जा रहा है। मृतकों में शामिल तीसरे युवक की मौत का कारण उसकी किसी बीमारी को बताया जा रहा है। जिसका नाम अवध निषाद पुत्र राधेकिसुन है।

यह भी पढ़ें: बीमार मुनव्वर राणा की सेहत जानिए कैसी है इस वक्त? 

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस की पूरी कार्यवाही हो जाने के बाद मृतकों के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने उनका दाहसंस्कार किया। वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज प्रमोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 6 February 2019, 6:02 PM IST

No related posts found.