Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के तीन बदमाश एमपी से गिरफ्तार, देशी रिवाल्वर, कारतूस और धारदार हथियार बरामद

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने हुए मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के तीन बदमाश एमपी से गिरफ्तार, देशी रिवाल्वर, कारतूस और धारदार हथियार बरामद

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने हुए मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया है, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किये गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात कोटा कानपुर फोरलेन मार्ग स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आमिर, शोएब और अकील हैं। शेष दो आरोपियों समीर और इमरान भाग निकले।

ये सभी उत्तर प्रदेश के जालौन और कालपी क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं और इनका संबंध झांसी से भी है। इनके कब्जे से दो देशी रिवाल्वर, कारतूस, धारदार हथियार और मोटरसाइकल मिली हैं (यूनिवार्ता)

Exit mobile version