International News: कनाडा विमान में खतरनाक दुर्घटना, तीन की मौत

कनाडा के गैब्रीला द्वीप पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2019, 10:53 AM IST

ओटावा: कनाडा के गैब्रीला द्वीप पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

 

स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि दो इंजन वाले पाइपर एयरोस्टर हवाई जहाज अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फ्रेस्नो के बिशप एयरपोर्ट से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के नानाइमो एयरपोर्ट की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी।

 

कोरोनर्स सेवा के प्रवक्ता एंडी वॉटसन ने कहा, “दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या और उनकी पहचान निश्चित करने और उनके परिवारों को सूचित करने में कई दिनों का समय लग सकता है।” (वार्ता)

Published : 
  • 12 December 2019, 10:53 AM IST