Site icon Hindi Dynamite News

Dhirendra Shastri: विवादों के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dhirendra Shastri: विवादों के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

छतरपुर: पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी उनके चचेरे छोटे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बमीठा थाना इलाके के गढ़ा गांव में रहने वाले लोकेश गर्ग (27 साल) बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं। रविवार रात को उनके मोबाइल पर 9:15 बजे पर अज्ञात का कॉल आया। रिसीव करने पर दूसरी तरफ से शख्स बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ। पूछे जाने पर कॉल करने वाले ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लिया और उनको जान से मारने की धमकी दी।

धमकी भार कॉल आने के बाद लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में हैं, जहां उनका दिव्य दरबार चल रहा है

छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version