Site icon Hindi Dynamite News

US Election: कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में किया गया ये काम

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कुछ ही समय में शुरू होने वाले हैं। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं। इस बीच कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में एक खास चीज की जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Election: कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में किया गया ये काम

तिरुवरुर: अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं। कमला हैरिस का भारत से एक पुराना रिश्ता माना जाता है। इसलिए तमिलनाडु में उनकी जीत के लिए पोस्टर लगाए गए हैं।

सफलता के लिए खास पूजा 
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम, थिरुवरुर ज़िले में उनकी सफलता की कामना के बैनर लगाए गए हैं। साथ की उनके पारिवारिक मंदिर में उनकी सफलता के लिए आज खास पूजा भी की जाएगी। वहां के लोगों ने कहा है कि-'हम चाहते हैं कि वह चुनाव जीते, हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' 

कमला हैरिस के सपोर्ट के लिए लगे पोस्टर

भारत से पुराना रिश्ता
हैरिस का भारत से पुराना रिश्ता माना जाता है। कमला हैरिस की मां उनकी मां भारतीय थी। कमला की मां श्‍यामला गोपालन वर्ष 1960 में चेन्‍नई से अमेरिका चली गई थीं। फिर से पति से अगल होने के बाद वो कमला को लेकर कनाडा चली गई थी। कमला हैरिस के नाना का जन्म चेन्नई शहर से लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित थुलसेंथिरापुरम में हुआ था।

Exit mobile version