Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में लोगों से कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “मैं उन सभी महान लोगों को याद करता हूं जिन्होंने हमें संविधान दिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “मैं उन सभी महान लोगों को याद करता हूं जिन्होंने हमें संविधान दिया। उस समय कई चर्चाएं हुईं। वे हमारी विरासत हैं। मैं आपको कुछ नेताओं की मूल आवाज़ दिखाना चाहता हूं। डॉ. बीआर अंबेडकर ने कई बातें कही हैं, मैं आपको उनके शब्द दिखा रहा हूं।”

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि 25 जनवरी को National Voters’ Day है। ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन ‘भारतीय निर्वाचन आयोग’ की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है। मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर, हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है। आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया। मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव के उनके commitment के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं।

 

Published : 
  • 19 January 2025, 11:23 AM IST