नई दिल्लीः इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है, जिससे मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे। WhatsApp ने अपना FAQ पेज अपडेट किया है जिसमें इस फीचर का जिक्र किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp पर Disappearing Message एनेबल करके ऑन करने के बाद किया जा सकेगा। इससे सलेक्टेड कॉन्टैक्ट को भेजे गए मैसेज सात दिनों में गायब हो जाएंगे।
पर ये फीचर ना ही पुराने चैट्स के लिए काम करेगा और ना ही किसी ग्रुप चैट के लिए। Disappearing Message को फॉरवर्ड करने पर वो मैसेज गायब नहीं होंगे।

