बस्ती में चोरों ने एक ही रात में 3 घरों से लाखों के नगदी-आभूषण उड़ाए

यूपी के बस्ती में शनिवार को चोरों ने एक ही रात में 3 घरों से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 8:37 PM IST

बस्ती: जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के मरवटवा गांव में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया । चोरों ने सुरेंद्र प्रताप शुक्ला के घर में खिड़की के रास्ते घर में घुसकर  8 हजार नगदी के साथ कीमती सामान चुरा लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसी रात शातिर चोर गांव में प्रवीण कुमार शुक्ला के घर में छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने दिव्यांग महिला को बंधक बनाकर घर में रखा 21 हजार नगदी के साथ लाखों के सोने चांदी के सामान लेकर चमप्त हो गये।  

Caption

दिव्यांग कंचन शुक्ला ने बताया कि आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गयी। उन्होंने शोर मचाना चाहा तो चोरों ने असलहे के दम पर उनको बंधक बना लिया, मारा पीटा भी और सारा सामान लेकर  बगल के गांव में चंपत हो गए। 

Caption

समौड़ी मिश्र, सुरेंद्र नाथ मिश्रा के घर में घुसकर चोरों ने बक्से की कुण्डी तोड़कर अंदर रखा सारा कीमती सामान लेकर चंपत हो गये। 
सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नही किया है।  

Published : 
  • 1 September 2024, 8:37 PM IST