Site icon Hindi Dynamite News

CBSE 10th Result: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में महराजगंज के इन छात्रों ने मारी बाजी

कोल्हूई क्षेत्र के ग्राम खरहरवा स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, CBSE दसवीं क्लास के पहले बैच (2020-21) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE 10th Result: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में महराजगंज के इन छात्रों ने मारी बाजी

महराजगंजः मंगलवार को सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। 

कोल्हूई क्षेत्र के ग्राम खरहरवा स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, CBSE दसवीं कक्षा का पहला बैच (2020-21) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की छात्रा सना आज़मी (97.2%), सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनीं। इसी क्रम में द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले रामजीत जायसवाल (95.2%) और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य राय (94.2%) ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। शफीकुर्रहमान (94%), मोहम्मद इब्राहिम (92.2%), अंशिका राय (92.2%), नासिर अहमद (92%) और प्रिया जायसवाल (92%) ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कियें। 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कियें और अधिकतम बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कियें।प्रधानाचार्या डॉक्टर गुंजन अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

बता दें कि मंगलवार को ही सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए थे। इस साल कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं में भी पास पर्सेंटेज के मामले में त्रिवेंद्रम रीजन 12वीं की रिजल्ट की ही तरह सबसे आगे रहा। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में इस साल भी लड़कियों का पास प्रत‍िशत लड़कों से ज्यादा रहा है। सीबीएसई दसवीं में जहां लड़कियों का पास प्रत‍िशत 99.24 रहा वहीं 98.89 प्रत‍िशत लड़के पास हुए हैं।  

Exit mobile version