Site icon Hindi Dynamite News

एशिया एकादश की ओर से विश्व एकादश के खिलाफ खेलेंगे भारत के ये खिलाड़ी

बंगबंधु शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अगले महीने ढाका में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित छह खिलाड़ियों को एशिया एकादश में शामिल किया गया है जिसका मुकाबला इस सीरीज में विश्व एकादश से होगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशिया एकादश की ओर से विश्व एकादश के खिलाफ खेलेंगे भारत के ये खिलाड़ी

ढाका: बंगबंधु शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अगले महीने ढाका में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित छह खिलाड़ियों को एशिया एकादश में शामिल किया गया है जिसका मुकाबला इस सीरीज में विश्व एकादश से होगा।

यह भी पढ़ें: एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक का डंका, जीत के साथ पक्का किया रजत पदक

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। भारतीय कप्तान विराट एशिया एकादश के लिए एक मैच में खेल सकते हैं जबकि ओपनर लोकेश राहुल भी एक मैच में खेल सकते हैं। शिखर धवन, रिषभ पंत, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को सभी तीनों मैचों के लिए एशिया एकादश में शामिल किया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version