यूपी के वाराणसी और हल्दिया के बीच गंगा किनारे विकसित होंगी ये सुविधाएं

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश में वाराणसी और पश्चिम बंगाल में हल्दिया के बीच गंगा तट पर 60 गोदी विकसित कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 March 2023, 12:20 PM IST
google-preferred

कल्याणी: पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने रविवार को कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश में वाराणसी और पश्चिम बंगाल में हल्दिया के बीच गंगा तट पर 60 गोदी विकसित कर रहा है।

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नदिया के कल्याणी और त्रिबेणी में नदी के दोनों किनारों पर ऐसे चार घाटों का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र देश में 118 जलमार्ग भी विकसित कर रहा है।

उन्होंने कहा, “118 नए जलमार्गों से दूरी कम होगी, परिवहन लागत कम होगी और छोटे व्यापारियों, दैनिक यात्रियों और छात्रों को लाभ होगा। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसे लंबे समय से उपेक्षित किया गया है।

उन्होंने कहा, “हम बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का सहयोग चाहते हैं, क्योंकि राज्य को इसकी जरूरत है।”

Published : 
  • 27 March 2023, 12:20 PM IST

Related News

No related posts found.