Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: सलोन में युवक पर चाकू से हमला, घायल

रायबरेली के सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में दो युवकों ने एक युवक को चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: सलोन में युवक पर चाकू से हमला, घायल

रायबरेली: जनपद के सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में शुक्रवार देर रात दो युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात अकमल हुसैन उर्फ सैफअली (20) पुत्र माजिद अली नई बाजार मिया साहब का फाटक पर चल रहे उर्स मेले में गया था। इस दौरान उस पर दो युवक पर हमला किया।

पीड़ित युवक ने बताया कि कच्ची मस्जिद निवासी एक नाबालिक व अन्य युवक ने उसे घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद धारदार चाकू निकाल कर युवक की पीठ पर वार कर भाग गए। घटना के कारण मेले में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि मेलार्थियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है। पुलिस ने आशनाई के चक्कर मे घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जतायी है। घायल युवक का सीएचसी में उपचार चल रहा है।

कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एक नाबालिक अभियुक्त को पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version