Site icon Hindi Dynamite News

धानी के ग्रामीणों का लोक सभा में वोटिंग न करने का बड़ा ऐलान, जानिये आखिर क्या है मामला

महराजगंज जनपद के धानी बृजमनगंज मार्ग के लिंक रोड की 3 किमी सड़क पिछले छह वर्षों से बदहाल है। इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धानी के ग्रामीणों का लोक सभा में वोटिंग न करने का बड़ा ऐलान, जानिये आखिर क्या है मामला

धानी (महराजगंज): जनपद के धानी क्षेत्र अंतर्गत बृजमनगंज के लिंक रोड की स्थिति को लेकर नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। यहां के ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव को लेकर 'रोड नहीं तो वोट नहीं' अभियान शुरू करन ेका ऐलान किया है। 

कानापार के गुलहरिया टोला को जाने वाले इस सड़क पर दर्जनों गड्ढे हादसों का कारण भी बनते हैं। किंतु जनप्रतिनिधियों (People's Representatives) ने आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई है। अब तो नागरिकों ने मुहिम छेड़ दी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा। 

सड़क पर गड्ढे

बोले नागरिक
इस संबंध में स्थानीय नागरिक सिरपत, प्रभु, लाल, भोला, गोगरी यादव, सुक्खी आदि ने बताया कि करीब सात वर्ष पहले कानापार के गुलहरिया टोला को जाने वाली सड़क की मरम्मत हुई थी। निर्माण कार्य ठीक न होने के कारण धीरे-धीरे यह सड़क दिनोंदिन गड्ढे में तब्दील हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन इस सड़क (Road) पर चलने वाले वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि इस सड़क की मरम्मत नहीं करा रहे हैं। इस बार चुनाव में वोट नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version