Site icon Hindi Dynamite News

Suitcase Murder Mystery : बेंगलुरु में हत्याकांड से दहशत , ड्रम के बाद अब सुटकेस में…

बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड का मामला सामंने आया है। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Suitcase Murder Mystery : बेंगलुरु में हत्याकांड से दहशत , ड्रम के बाद अब सुटकेस में…

बैंगलुरु क्राइम : बेंगलुरु पुलिस में  ने हाल ही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी की हत्या का आरोप स्वीकार किया है। आरोपी राकेश ने अपनी पत्नी के शव को एक सूटकेस में भरकर पुणे भागने की कोशिश की। घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी को उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की मदद से खोज निकाला, जिसके बाद उसे सतारा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया था और उसने हत्या की बात कुबूल कर दी है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। 

क्या है पूरा मामला

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब राकेश ने अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर हत्या की बात बताई। मृतका, 32 वर्षीय गौरी अनिल सांबेकर, मास मीडिया और संचार की पढ़ाई कर चुकी थीं और हाल ही में बेरोजगार थीं। वह अपने पति राकेश, जो हिताची कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, के साथ बेंगलुरु के डोड्डाकन्नहल्ली में पिछले दो महीनों से रह रही थीं। 

हत्याकांड में हुए सनसनीखेज़ खुलासे

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि राकेश और गौरी के बीच अक्सर विवाद होते थे। यह भी सुनने में आया है कि झगड़ों के दौरान गौरी ने शारीरिक हमले  का सामना  किया था। 26 मार्च को एक गंभीर विवाद के दौरान, राकेश ने गौरी के पेट में चाकू से वार किया और उसका गला काट दिया। इसके बाद, शव को सूटकेस में डालकर बाथरूम में छिपा दिया और खुद पुणे भाग निकला।

पुलिस ने शव से भरा सुटकेस किया बरामद
हुलीमावु पुलिस को लगभग 5:30 बजे एक संदिग्ध फांसी के मामले की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची, तो घर का दरवाजा बंद था। पुलिस ने घर में प्रवेश किया, और बाथरूम में एक सूटकेस पाया। जैसे ही सूटकेस खोला गया, उसमें एक महिला का शव मिला जिसका शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

राकेश की गिरफ्तारी में पुलिस ने शुरू में काफी मुश्किलों का सामना किया, क्योंकि वह गुमशुदा था। लेकिन CDR की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया, और पुणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। एक टीम हुलीमावु पुलिस की उसे बेंगलुरु वापस लाने के लिए पुणे भेजी गई है। 

 

Exit mobile version