Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री के महराजगंज दौरे की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने ली बैठक, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री के महराजगंज दौरे की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने ली बैठक, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 अप्रैल को महराजगंज में भ्रमण कार्यक्रम संभावित है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद आगमन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा नौतनवा में रोहिन बैराज का उद्घाटन करने के अतिरिक्त लगभग 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डेमो चेक, किट, पोषण पोटली आदि का वितरण भी उनके द्वारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा आज इस मामले में सभी विभागों के साथ समीक्षा करते हुए तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिलान्यास/लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया।

समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाईपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version