प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का भविष्‍य जानने ज्‍योतिष नगरी पहुंचे उनके छोटे भाई प्रहलाद मोदी

डीएन ब्यूरो

चुनावी भविष्‍य को लेकर पंडित से पीएम नरेंद्र मोदी के ग्रह-नक्षत्रों पर की घंटों चर्चा, यहीं आने के बाद राज्यपाल प्रतिभा पाटि‍ल बनी थी देश की राष्ट्रपति।

ज्‍योतिषी से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी
ज्‍योतिषी से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी


अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का भविष्‍य जानने ज्‍योतिष नगरी भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव पहुंचे। जहां उन्‍होंने चुनावों के नतीजों सहित अपने भाई नरेन्‍द्र मोदी के भविष्‍य को लेकर पंडितों के साथ घंटों चर्चा की। वहीं शहर में प्रधानमंत्री के भाई के आने की सूचना पर तमाम लोग उनसे मिलने पहुंच गए। लोगों ने उनका भव्‍य स्‍वागत भी किया। 

 

 

भीलवाड़ा जिले का कारोई गांव अब देश में ज्‍योतिष नगरी के नाम से प्रसिद्ध हो गया है। इससे पहले भी यहां नेताओं का आना जाना लगा रहता है। यहीं आने के बाद राज्यपाल प्रतिभा पाटि‍ल देश की राष्ट्रपति बनी थीं।

दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी भी कारोई गांव पहुंचे। यहां उन्‍होंने पंडित गोपाल व्‍यास और पंडित ओमप्रकाश व्यास से करीब दो घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रह नक्षत्रों पर चर्चा की। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्‍होंने अपने भाई नरेन्‍द्र मोदी के लोकसभा चुनाव संबंधी परिणाम और उनके स्‍वास्‍थ्‍य आदि के बारे में सवाल पूछे। 

 

 

मोदी परिवार में चौथे नंबर के बेटे प्रहलाद पंडित व्यास के घर ही ठहरे। इससे पहले प्रधानमंत्री के भाई के प्रहलाद मोदी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने उनका साफा पहनाकर भव्‍य स्‍वागत किया।

वहीं इस दौरान पंडित व्यास के नेतृत्व में पंडित प्रिंस व्यास, अजय व्यास, अरविंद दाधीच, अभिषेक तिवाड़ी, आयुष, पूजा व्यास, सुनीता व्यास, विद्या व्यास, मीना व्यास आदि ने भी उनका जमकर स्वागत सत्‍कार किया।










संबंधित समाचार