Site icon Hindi Dynamite News

ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीण ने दबोचा, सीखाया मजेदार सबक

झारखंड के दुमका जिले के जरमुण्डी थाना क्षेत्र के पालोजोरी गांव में स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र से सोमवार की दोपहर करीब दो लाख रुपये लूटकर भाग रहे लोगों में से एक को ग्रामीणों धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी, हालांकि आरोपी ने गोली चला दी जिससे एक ग्रामीण को हल्की चोट आ गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीण ने दबोचा, सीखाया मजेदार सबक

दुमका: झारखंड के दुमका जिले के जरमुण्डी थाना क्षेत्र के पालोजोरी गांव में स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र से सोमवार की दोपहर करीब दो लाख रुपये लूटकर भाग रहे लोगों में से एक को ग्रामीणों धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी, हालांकि आरोपी ने गोली चला दी जिससे एक ग्रामीण को हल्की चोट आ गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घायल होने वाले ग्रामीण की पहचान रुशन राय के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि भाग रहे लुटेरों द्वारा चलायी गयी गोली उनके कान को छूती हुयी निकल गयी ।

जरमुण्डी के थाना प्रभारी दयानन्द साह ने पीटीआई—भाषा को बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान लक्ष्मण कुमार के तौर पर हुयी है जो देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ा कुरूवा गांव का रहनेवाला है।

थाना प्रभारी ने बताया कि लक्ष्मण कुमार और गोली से घायल ग्रामीण रुशन राय को इलाज के लिये जरमुण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद य को चिकित्सक ने छुट्टी दे दी लेकिन आरोपी लक्ष्मण कुमार उपचाराधीन है।

Exit mobile version