Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: परिवहन विभाग का विशेष अभियान! कई ई-रिक्शाओं को किया गया सीज; पढ़ें पूरी खबर

बाराबंकी में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki News: परिवहन विभाग का विशेष अभियान! कई ई-रिक्शाओं को किया गया सीज; पढ़ें पूरी खबर

बाराबंकी: परिवहन विभाग ने जिले में बिना लाइसेंस, फिटनेस व रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत प्रवर्तन टीमों ने 20 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  अंकिता शुक्ला  व यातायात प्रभारी  रामयतन यादव की टीम ने  लखनऊ-अयोध्या हाईवे  पर कार्रवाई कर 10 ई-रिक्शा को सीज कर विधिक कार्रवाई की। वहीं, यात्री/अनुरक्षण अधिकारी रवि चंद्र त्यागी  की टीम ने  कुर्सी रोड पर चेकिंग के दौरान 5 ई-रिक्शा को कुर्सी थाने व 5 ई-रिक्शा को माती चौकी में बंद कराया।

अभियान जारी रहेगा

इस संबंध में एआरटीओ  अंकिता शुक्ला  ने बताया कि यह अभियान  1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी ई-रिक्शा और ऑटो के *दस्तावेज, फिटनेस प्रमाण पत्र और वैध लाइसेंस* की जांच की जाएगी। जरूरी दस्तावेजों के बिना पकड़े गए वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की अपील है कि सभी वाहन चालक अपने जरूरी दस्तावेज दुरुस्त करा लें, अन्यथा उनके वाहन जब्त किए जा सकते हैं। इस अभियान से सड़कों पर अनाधिकृत वाहनों की संख्या में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version