Site icon Hindi Dynamite News

प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा पहुंची टीम, जानें बच्चों ने क्या बताई प्रमुख बातें

महराजगंज जनपद के प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा में डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बच्चों से खास बातचीत की। बच्चों ने बताया कि बड़े होकर देश के लिए क्या अहम रोल निभाएंगे। पढें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा पहुंची टीम, जानें बच्चों ने क्या बताई प्रमुख बातें

महराजगंज: सदर विकास खंड के ग्रामसभा तरकुलवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची।

बच्चों को खाने में सब्जी चावल के बाद केला का वितरण किया जा रहा था।

पेयजल, शौचालय के अलावा खेलकूद मैदान ठीक मिला। अब तक यहां पर पोषण वाटिका नहीं बनी है।

संवाददाता ने कुछ बच्चों से उनके कैरियर को लेकर सवाल भी किए। 
कक्षा पांच के छात्र धीरज कुमार के पिता पेंटिंग करते हैं। धीरज ने बताया  कि वह देशसेवा के लिए फौजी बनने के सपने को लेकर पढाई व शारीरिक मेहनत करते हैं।

छात्रा मीनू साहनी ने बताया कि बड़े होकर यह डाक्टर बनकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएंगी। देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर मीनू ने बताया कि भारत के पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी हैं। सृष्टि का भी डाक्टर बनने का सपना है।

सोनाक्षी साहनी ने बताया कि देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु हैं।

बच्चे 

रानी ने बताया कि बड़े होकर इंजीनियर बनने का सपना है। किरन का बड़े होकर फौजी बनकर देशसेवा का सपना है।

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा में प्रधानाध्यापक वंदना सिंह, सहायक अध्यापक पूजा गौतम, शालिनी चंद्रा, शालिनी पटेल के अलावा शिक्षामित्र हेमलता पांडेय, रागिनी पटेल विद्यालय पर मौजूद मिलीं।

इसके अलावा पंजीकृत 137 विद्यार्थियों के सापेक्ष 70 बच्चे ही मौके पर मिले। 

Exit mobile version