Site icon Hindi Dynamite News

आंधी ने फिर दिखाया तबाही का मंजर, ट्रैक्टर पर गिरा सागौन का विशाल पेड़, उड़ गए मकान के कटरैन

महराजगंज जनपद में बीती रात फिर आंधी ने अपनी तबाही का मंजर रूप दिखाया। ठूठीबारी में ट्रैक्टर पर सागौन का पेड़ गिरा। मकान के कटरैन भी आंधी उड़ा ले गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंधी ने फिर दिखाया तबाही का मंजर, ट्रैक्टर पर गिरा सागौन का विशाल पेड़, उड़ गए मकान के कटरैन

ठूठीबारी (महराजगंज):  शनिवार की रात आई तेज आंधी व बारिश से ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटहिया गांव में सागौन का पेड़ कटरैन के मकान व ट्रैक्टर पर गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है।

गनीमत रहा कि मकान में कोई व्यक्ति सोया नहीं था जिससे घर वालों ने राहत की सांस ली।

घर के लोगों ने इस क्षति के लिए आपदा प्रबंधन के तहत सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

पीड़ित सगीरून निशा पति इशाक निवासी इटहिया ने बताया कि शनिवार की रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए।

करीब दस बजे रात तेज आंधी के साथ बारिश में घर के सामने लगाया सागौन का पेड़ अचानक भरभराकर कटरैन के मकान को ध्वस्त करते हुए आंगन में खड़े ट्रैक्टर पर गिर गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

इस बाबत नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की वजह से थोड़ी व्यस्तता है।

हल्का लेखपाल से जांच कराकर क्षति का आंकलन कर मदद की जाएगी।

Exit mobile version