Site icon Hindi Dynamite News

उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को राज्य सरकार ने दी रिहाई को मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता मेंझारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की बैठक में उम्रकैद की सजा काट रहे 24 कैदियों की रिहाई का फैसला लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को राज्य सरकार ने दी रिहाई को मंजूरी

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की बैठक में उम्रकैद की सजा काट रहे 24 कैदियों की रिहाई का फैसला लिया गया।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, परिषद ने उम्रकैद की सजा काट रहे 50 कैदियों की रिहाई की समीक्षा थी और अदालतों, संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक और प्रोबेशन पदाधिकारी के मंतव्य पर विचार-विमर्श के बाद 24 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी।

परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘‘जो भी कैदी रिहा किए जाते हैं, उनका डेटा बैंक बनाया जाए। जेल से निकलने के बाद इन कैदियों की गतिविधियों की पर नजर रखने और उनकी निगरानी की व्यवस्था हो।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समय-समय पर इन कैदियों की उचित काउंसलिंग होनी चाहिए। उन्हें सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाए ताकि वे मुख्यधारा से जुड़े रहें। जरूरतमंद कैदियों के पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए।’’

बैठक में मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, विभाग के प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी नलिन कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत तमाम शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version