Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे ने भेजा अश्लील मैसेज, बेटी की मां न्याय मांगने पहुंची तो थानेदार ने दुत्कारा

सूबे के डीजीपी महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखते हुए सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाकर सुविधा पूर्ण तरीके से महिलाओं को न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास कर रहे है लेकिन महराजगंज जनपद में इस आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे ने भेजा अश्लील मैसेज, बेटी की मां न्याय मांगने पहुंची तो थानेदार ने दुत्कारा

सिंदुरिया (महराजगंज): सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में एक महिला सिन्दुरिया थाने पर 2 जून से ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए दौड़ रही है लेकिन जिम्मेदार उक्त महिला को न्याय दिलाने के बजाय टाल-मटोल कर रहे है। चार दिन से महिला थाने में आती है और साहब जल्द ही मुकदमा दर्ज करने की बात कह कर महिला को घर भेज देते है। 

प्रदेश के डीजीपी सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करके निर्देश देते हैं कि थाने पर आए हुए प्रत्येक मामले में तुरन्त मुकदमा दर्ज किया जाय लेकिन सिन्दुरिया थानाध्यक्ष को इन आदेशों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस पूरे प्रकरण के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे ने महिला की बेटी के वाट्सअप पर अश्लील मैसेज लिख कर भेजा। बेटी ने उक्त बात अपनी माँ को बताई। मामले को गम्भीर समझ कर मां ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर उलाहना लेकर 1 जून को करीब 8 बजे गयी तो पूर्व प्रधान समेत कई लोग महिला को अपने घर में ले जाकर खूब जमकर पिटाई कर दी और महिला के साथ जबरदस्ती भी करने का प्रयास करने लगे।

आस-पास के लोग महिला की आवाज सुनकर कर प्रधान के घर में गये और महिला को किसी तरह बचाया। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या महिला को न्याय मिलेगा?

Exit mobile version