कलयुगी ससुर की शर्मनाक करतूत का पर्दाफाश, अपनी ही बहू को भेजता था अश्लील मैसेज

संसार में ससुर का स्थान पिता के बराबर माना जाता है लेकिन आजकल ससुर भी अपनी मर्यादा खोते दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला कानपुर से सामने आया है जहां पिता समान ससुर ने रिश्तों के तार तार कर दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2017, 3:51 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक ससुर ने रिश्तों को कलंकित करते हुए बेटे की पत्नी के साथ गंदी हरकत की है। यह ससुर आधुनिक दुनिया में इतना मशगूल हो गया कि अपनी बहु को एंड्राइड फोन के जरिये अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने लगा। मामला नौबस्ता का है जहां ससुर की नापाक हरकतों से तंग आकर बहु ने एक सामजिक संस्था की सहायता से मिलकर एसपी आफिस में ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

क्या है पूरा मामला

कानपूर के नौबस्ता इलाके में रहने वाली एक बहु ने अपने ससुर अविनाश तिवारी के खिलाफ सोमवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है बहु ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने 6 महीने पहले एंड्राइड फोन खरीदा था और जबसे उन्होंने फोन लिया है वह मुझे रोजना अश्लील मैसेज और गंदे गंदे वीडियो भेज कर परेशान करते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने इस बात की शिकायत पति और सास सबसे की लेकिन किसी ने ससुर का विरोध नहीं किया।

 

इस मामले में फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सबूत के तौर पर मैसेज और विडियो को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 

No related posts found.