Site icon Hindi Dynamite News

नहीं थम रहा है अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां, प्रशासन मौन

महराजगंज के बृजमनगंज थानाक्षेत्र में कुछ दिन पहले फुलवरिया निवासी एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद भी अवैध खनन का सिलसिला जारी है। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नहीं थम रहा है अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां, प्रशासन मौन

बृजमनगंज (महराजगंज): थानाक्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर जारी है, जिसमें मिश्रौलिया, नयनसर, पृथीपालगढ़, दुबौलिया सहित अनेक जगहों पर जेसीबी मशीन, लोडर तथा दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अंधाधुंध खनन कर काफी तेज रफ्तार से उपजाऊ मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

इसी क्रम कुछ दिन पहले फुलवरिया निवासी एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी।

इस समय प्रत्येक सड़कों पर ट्राली द्वारा मिट्टी की ढुलाई देखा जा सकता है, जिससे लगातार मिट्टी ढोने से क्षेत्र का वातावरण धूल धूसरित हो रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
इस मामले में शासनादेश और नियमों की दिन-रात धज्जियां उड़ाई जा रही है।

खनन माफिया पूरी रात में खुदाई कर मुंहमांगी कीमत पर मिट्टियों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। जिम्मेदार मौन है।

खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब देखना होगा कि कब तक इन खनन माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई होगी।

Exit mobile version