Site icon Hindi Dynamite News

आनंदनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का नवनिर्मित हिस्सा नहीं झेल पाया पहली बारिश, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर खड़े हुए गंभीर सवाल

महराजगंज जनपद के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर कुछ माह पूर्व प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माण कार्य कराया गया था। पहली ही बारिश में गिरने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आनंदनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का नवनिर्मित हिस्सा नहीं झेल पाया पहली बारिश, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर खड़े हुए गंभीर सवाल

फरेंदा (महराजगंज): आनंदनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ माह पहले निर्माण कार्य कराया गया था। बीते दो दिनों से बारिश लगातार जारी है। ऐसे में पहली बारिश में ही नवनिर्मित हिस्सा टूटकर अपने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की कहानी बयां कर रहा है।

बता दें कि आनंदनगर रेलवे स्टेशन केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना में चयनित है। ऐसे में नवनिर्मित कार्य का जब यह हाल तो इस रेलवे स्टेशन पर होने वाले अन्य कार्यों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

रेलवे के लिए कुछ जिम्मेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस ठेकेदार को कार्य सौंपा गया उसे ही अन्य कार्यों को भी देने की तैयारी रेलवे के उच्च अधिकारी कर रहे हैं।

बहरहाल जो भी ऐसे कार्य से रेलवे के प्रति यात्रियों में क्या छवि प्रदर्शित होती यह आसानी से समझा जा सकता है। 

Exit mobile version