Site icon Hindi Dynamite News

Kalyan Singh: सीएम योगी ने खुद संभाली कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा की कमान, पार्थिव देह के साथ पहुंचे अलीगढ, अंतिम दर्शन के उमड़ी भीड़

देश के प्रमुख राजनीतिक पुरोधाओं में शामिल यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह अब अपने अंतिम सफर पर हैं। आज दिन भर लखनऊ में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। अब उनका पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिये अलीगढ़ के लिये रवाना हो चुका है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kalyan Singh: सीएम योगी ने खुद संभाली कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा की कमान, पार्थिव देह के साथ पहुंचे अलीगढ, अंतिम दर्शन के उमड़ी भीड़

लखनऊ: देश के प्रमुख राजनीतिक पुरोधाओं में शामिल यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व गवर्नर स्वर्गीय कल्याण सिंह अब अपने अंतिम सफर पर निकल चुके हैं। कल्याण सिंह का कल शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया था। आज दिन भर लखनऊ में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। अब उनका पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिये अलीगढ़ ले जाया जा रहा है। सीएम योगी खुद कल्याण सिंह के पार्थिव देह के साथ अलीगढ़ पहुंच चुके है।

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी

 

अलीगढ़ में कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिये भारी संख्या में लोग उपस्थित है। उनके कई चाहने वाले एयरपोर्ट भी पहुंचे। यहां लोग कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हेंम श्रद्धांजलि देंगे।  

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा, भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय और उनके आवास पर रखा गया था। दिन भर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगी रही। पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों और गणमान्य लोगों द्वारा कल्याण सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को बापू भवन ,महाराणा प्रताप, चारबाग, आलमबाग होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से एयर एंबुलेंस के माध्यम से उनके पार्थिव शरीर अलीगढ़ स्थित उनके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है। आज अलीगढ़ में उनकी पार्थिव देह को जनता के दर्शन के लिए स्टेडियम में रखा जाएगा।

इससे पहले कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिये रखा गया। पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दिल्ली से लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सीएम योगी, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राजा भैया, मायावती समेत कई दिग्गज नेताओं ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में कई विपक्षी नेता भी शामिल रहे। 

अलीगढ़ में कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिये खड़े लोग

कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।  यहां नरौरा में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  डिबाई जिला प्रशासन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है। 

Exit mobile version