Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लेट लतीफ डॉक्टरों को लगाई फटकार

जिला महिला चिकित्सालय में महिला आयोग की सदस्य का अचानक निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लेट लतीफ डॉक्टरों को लगाई फटकार

रायबरेली: जिला महिला चिकित्सालय में महिला आयोग की सदस्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला चिकित्सा अस्पताल में ड्यूटी रजिस्टर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला समेत कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर न मिलने से महिला आयोग की सदस्य ने उनको फटकार भी लगाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय परिसर का है जहां पर महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्मला साहू समेत कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर न मिलने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

जानकारी के मुताबिक लेबर रूम और ऑपरेशन रूम की ओटी में भी महिला आयोग की सदस्य द्वारा निरीक्षण करते हुए वहां पर आए मरीजों से मुलाकात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी भी ली। उसके बाद निरीक्षण के अगले पड़ाव में प्रशासनिक कार्यालय में बैठकर कुछ मरीजों की बीएसटी और  प्रशासनिक रजिस्टरों को मंगवाकर उनकी जांच की गई ।

निरिक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ ने महिला अस्पताल में लगे फायर इंस्ट्रूमेंट के फायर ऑपरेटर के न होने की बात पर महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई और जल्द ही फायर ऑपरेटर की नियुक्ति करने का आश्वासन भी दिया गया।

Exit mobile version