Site icon Hindi Dynamite News

Corona Update: बच्चों के भविष्य पर पड़ा कोरोना का असर, कहीं टली बोर्ड परीक्षा तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर बच्चों के भविष्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Update: बच्चों के भविष्य पर पड़ा कोरोना का असर, कहीं टली बोर्ड परीक्षा तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्लीः कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से कहर बरपाता नजर आ रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने फिर से स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों को भी टाल दिया है।

उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में 11 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली
दिल्ली में भी कोरोना के लगतर बढ़ते मामलों को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं 9 और 11 क्लास के बच्चों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल आने दिया जाएगा। 

जम्मू-कश्मीर
कोरोना के प्रकोप से जम्मू-कश्मीर भी नहीं बच पाया है। जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

इन जगहों पर टली बोर्ड परीक्षाएं
पंजाब में कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा की तारीखों को बदल दिया गया है। अब कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 24 मई के बीच होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं राजस्थान बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किए हैं। 8वीं की परीक्षाएं 06 मई से, 9वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से और 11वीं क्लास की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं।

Exit mobile version