Site icon Hindi Dynamite News

धानी के मेन बाजार में शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा, हाईमास्ट वर्षों से खराब

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी बाजार के मेन बाजार में लगा हाईमास्ट 10 वर्षों से खराब चल रहा है। शाम से लेकर पूरी रात यहां अंधेरा पसरा रहता है। दुकानें बंद होने के बाद तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धानी के मेन बाजार में शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा, हाईमास्ट वर्षों से खराब

धानी बाजार (महराजगंज): जनपद के विकास खण्ड धानी बाजार में हाईमास्ट लगभग 10 वर्षों से खराब है। शाम को चौराहे पर अंधेरा पसरा रहता है। रात नौ बजे जब दुकानदार (Shopkeeper) अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। अंधेरे में पैदल से लेकर वाहन चालकों को यहां से गुजरने में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके अब तक इसे ठीक कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। 

स्थानीय नागरिक

बोले नागरिक 
स्थानीय नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि दस वर्षों में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित (Written) व मौखिक सूचित किया गया है। फिर भी खराब पड़े हाईमास्ट को ठीक नहीं कराया जा रहा है। इससे बाजार की रौनक भी समाप्त हो गई है।  

सोमनाथ गुप्ता, सोनू अग्रहरि, मोहम्मद किस्मत, राहुल यादव, रोहित, अशोक मद्धेशिया आदि नागरिकों ने जनहित में खराब पड़े हाईमास्ट को जल्द ठीक कराने की मांग की है।

Exit mobile version