Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 2 कुन्तल से ज्यादा मिठाई जब्त

यूपी के सोनभद्र में एक निजी घर में लगभग 2 कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद की गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 2 कुन्तल से ज्यादा मिठाई जब्त

सोनभद्र: त्योहारी सीजन में जिले के कई स्थानों पर मिलावटी मेवे और मिठाइयों का भरपूर मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। मिलावटी मिठाइयां खाने की वजह से फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत भी समय समय पर सुनने को मिलती है। चोपन (Chaupan) स्थित एक निजी घर में लगभग 2 कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद की गई है। मिठाई मिलावटी थी कि नहीं ये जांच का विषय है। हालांकि शिकायत पर अभियान की कड़ी में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल इकट्ठा किया और जहां से मिठाई आई है वहां का सेल इनवॉइस नंबर की पड़ताल की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उक्त मिठाई जिस मकान पर मिली है वहां पर मिठाई रखने के लिए कोई ऐसा इंतजाम नहीं था जिससे मिठाई खराब ना हो। बताते चलें कि उक्त दुकानदार सोनभद्र के कई क्षेत्रों में मिठाई की दुकान पर मिठाई सप्लाई करता है। 

सालों से कर रहा मिठाई बेचने का कारोबार 
मिठाई व्यापारी सालों से मिठाई बेचने का कारोबार करता आ रहा है। ए के वर्मा फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Offcer Ak Verma) ने बताया कि बनारस से मिठाई आई हुई है जिसमे छेना रसगुल्ला दो तरीके की सुखी मिठाई का नमूना जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। एके वर्मा ने बताया कि मार्केट में सप्लाई इन्ही की है इसलिए इनके यहां से नमूना लिया जा रहा है। त्योहार के समय एक-एक दुकान पर नमूना इकट्ठा करने में दिक्कत होती है। 

दो कुंतल से ऊपर मिठाई बरामद 
फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि जो शिकायत आती है उस पर पूरी कार्रवाई होती है। त्योहार पर मिठाइयों की जांच होती रहेगी। जिस दुकान से सैम्पल लिया गया हैं वहां पर सेल इनवॉइस के अनुसार दो कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद हुई है।  विशेष अभियान के अंतर्गत हम लोग उक्त दुकान पर आये हैं।

जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
सूचनाओं के आधार पर अभियान की रूपरेखा तैयार की जाती है। अधिकारियों ने घर में मिले मिठाई की गोदाम सहित रोड पर खड़ी मिठाई से लदी वाहन की भी जांच की। उक्त मिठाई की गोदाम का रजिस्ट्रेशन था कि नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। बताते चले कि लिये गये सैंपल में से अगर मिठाई में सिंथेटिक हुए या सिंथेटिक पाउडर से बने हुए चीजों का प्रयोग हुआ होगा तो Fssai 2006 एक्ट के प्रावधान के तहत विभागीय कार्रवाई सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी। मौके पर मौजूद व्यक्ति से जांच कर सैंपल लेने की बाबत साइन ली गई है।

Exit mobile version