Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh 2025: सात समंदर पार बज रहा महाकुंभ का डंका, प्रयागराज आएंगे 73 देशों के राजनयिक

संगम स्‍नान करने 73 देशों के राजनयिक प्रयागराज आ रहे , रूस-यूक्रेन के राजदूत भी संगम में डुबकी लगाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए अधिक अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh 2025: सात समंदर पार बज रहा महाकुंभ का डंका, प्रयागराज आएंगे 73 देशों के राजनयिक

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का महाकुंभ नगर इस बार एक ऐतिहासिक और वैश्विक सांस्कृतिक समागम का केंद्र बन गया है। इस बार 73 देशों के राजनयिक संगम में डुबकी लगाएंगे, जिसमें रूस और यूक्रेन जैसे दुश्मन देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। यूपी का डंका पूरी दुनिया में सुनाई दे रहा है। यह आयोजन भिन्न-भिन्न संस्कृतियों और विचारधाराओं के बीच सामंजस्य का प्रतीक बनकर सामने आएगा।

प्रयागराज आएंगे दुनियाभर के राजनयिक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ नगर का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में सामने आ रहा है। विदेशी राजनयिकों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने अपनी नेतृत्व क्षमता से न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 1 फरवरी को 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ का महात्म्य देखने के लिए आ रहे हैं।

संगम में लगाएंगे डुबकी

इन राजनयिकों का संगम स्नान के बाद बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करने का कार्यक्रम है। विदेशी राजनयिक स्टीमर के जरिए संगम नोज पहुंचेंगे, जहां वे पवित्र स्नान करेंगे और धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे।

विदेशी राजनयिकों के ल‍िए व्‍यवस्‍था पूरी

इसके लिए बमरौली हवाई अड्डे पर विशेष वीआईपी लाउंज, नाश्ता और टूर गाइड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय के 140 कर्मचारियों के लिए विशेष नावों का इंतजाम किया गया है। इस महाकुंभ के जरिए भारत ने विश्व को एकता, शांति और सहयोग का संदेश दिया है, जो दुनिया भर से श्रद्धालुओं और राजनयिकों को आकर्षित कर रहा है।

इन देशों के राजनयिक आ रहे महाकुंभ

जापान, अमेरिका, रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश, जर्मनी के साथ ही आर्मेनिया स्लोवेनिया, हंगरी, बेलारूस, सेशल्स, मंगोलिया, कजाकिस्तान, आस्ट्रिया, पेरु, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, अलसल्वाडोर, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया, जार्डन, जमैका, इरिट्रिया, फिनलैंड, ट्यूनीशिया, फ्रांस, एस्टोनिया, ब्राजील, सूरीनाम, जिंबाब्वे, मलेशिया, माल्टा, भूटान, लेसोथो, स्लोवाक, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, किरगिज, चिली, साइप्रस, क्यूबा, नेपाल, रोमानिया, वेनेजुएला, अंगोला, गुयाना, फिजी, कोलंबिया, सीरिया, गिनी, म्यांमार, सोमालिया, इटली, बोत्सवाना, परागुआ, आईसलैंड, लातविया, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, थाईलैंड, पोलैंड, बोलिविया।
 

Exit mobile version