Site icon Hindi Dynamite News

ख़बर चलने के बाद जागा महकमा, बोले एएसपी, कोल्हुई में बाइक चोरों को खंभे में बांधने वालों पर होगी कार्यवाही, जांच जारी

बीते मंगलवार को कोल्हुई क्षेत्र में दो बाइक चोरों को बिजली के खंभे में बांधने के मामले में डाइनामाइट न्यूज पर खबर चलने के बाद देखिए क्या बोले एएसपी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ख़बर चलने के बाद जागा महकमा, बोले एएसपी, कोल्हुई में बाइक चोरों को खंभे में बांधने वालों पर होगी कार्यवाही, जांच जारी

महराजगंज: बीते मंगलवार को थाना कोल्हुई अंतर्गत ग्राम जंगल गुलरिया में दो युवकों को बाइक चोरी के आरोप को लेकर ग्रामीणों द्वारा चोरों को बिजली के खंभे में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद जब डाइनामाइट न्यूज पर खबर चलने लगी तो महकमा हरकत में आ गया और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह का बयान इस मामले में सामने आ गया।

बोले एएसपी

इस संबंध में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को मुक्त कराया गया।

प्रथम दृष्टया जांच में ग्रामीणों द्वारा चोरी की आशंका पर यह कृत्य किया गया है। क्षेत्राधिकारी फरेंदा द्वारा जांच की जा रही है। जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version