Bihar: केंद्र सरकार ने समस्तीपुर रेल मंडल के विकास कार्य के लिये दिये इतने करोड़ रूपए

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल को इस बार के बजट में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए नई एवं लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 1,300 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का आवंटित किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2023, 1:58 PM IST

समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल को इस बार के बजट में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए नई एवं लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 13 सौ 52 करोड़ रूपया आवंटित किया है।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने शनिवार को यहां बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के मिथिलांचल एवं कोशी क्षेत्रों मे नई एवं लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इस बजट में 13 सौ 52 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस धनराशि से मंडल में आमान परिवर्तन, दोहरीकरण एवं नई रेल लाइन के साथ-साथ विद्युतीकरण कार्य पूरे किये जायेंगे। (वार्ता) 

Published : 
  • 4 February 2023, 1:58 PM IST