सिद्धार्थनगर: (Siddharthnagar) जिले के बढ़नी (Bardhani) कस्बे मे आज जमकर हंगामा (Ruckus) हुआ। इस दौरान बाजार मे पथराव (Stone Pelting) भी हुआ, साथ ही तलवार लेकर प्रदर्शनकारियों (Protestors) की ओर दौड़ने वाले एक युवक को लोगो ने पकड लिया और पुलिस (Police) के हवाले कर दिया। मौके पर शांति व्यवस्था (Law and Order) कायम करने मे पुलिस को काफी मशकक्क्त करनी पड़ी।
क्या है मामला
पुरे मामले की बात करे तो 3 अक्टूबर की शाम 9 साल की बालिका (Minor) के साथ दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म (Rape) किये जाने की घटना हुई थी। जिस पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अभियुक्त को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जिसके बाद आज सैकड़ो की सख्या मे जनसमुदाय सड़को पर उतरा और पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही को लेकर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही बढ़नी बाजार बंद कराके पुरे कस्बे मे जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बालिका के साथ रेप करने वाले आरोपी निसार कुरैशी के घर पर बुलडोज़र चलवाने व फांसी देने की मांग के नारे लगाये व पुलिस को ज्ञापन सौपा।
ASP ने क्या कहा
इस मामले को लेकर ASP सिद्धार्थ ने बताया कि 3 अक्टूबर को ढेबरूआ थानाक्षेत्र मे एक दुष्कर्म की तहरीर प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।आज कुछ व्यक्तिओं द्वारा अभियुक्त के घर पर बुलडोज़र चलवाने व अभियुक्त को फांसी दिये जाने सम्बन्धी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौपकर ज़ब वह वापस लौट रहे थे तभी कुछ दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया गया।जिस पर सम्बंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण मे किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।