Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri: जोर पकड़ रहा तेज प्रताप यादव का प्रचार, जनता से कर दिया बड़ा वादा

यूपी के मैनपुरी में तेज प्रताप यादव का प्रचार जोर पकड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ा वादा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri: जोर पकड़ रहा तेज प्रताप यादव का प्रचार, जनता से कर दिया बड़ा वादा

मैनपुरी: जिले की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का प्रचार अभियान दिनों-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। तेज प्रताप यादव यहां अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर जनता से सपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही वे जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वे भाजपा पर जमकर हमला बोल रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक तेज प्रताप यादव की जनसभा में युवाओं और महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ रही है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने यहां के लोगों से वादा किया कि जब भी उनके घर में, गांव में या जीवन में कोई भी समस्या आयेगी तो समाजवादी पार्टी उनकी हर तरह की मदद करने की कोशिश करेगी।

सपा का गढ़ है करहल
करहल सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने तेज प्रताप यादव के सामने मुलायम सिंह यादव के दामाद और सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को टिकट देकर इस लड़ाई को रोचक बना दिया है।

Exit mobile version