Site icon Hindi Dynamite News

अधिकारी तहसील तक जलमग्न होने से नहीं बचा पा रहे, इलाका डूब गया तो लोगों की जिंदगी राम भरोसे

यूपी के सोनभद्र में मूसलाधार बारिश से ओबरा तहसील में चारों तरफ पानी भर गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अधिकारी तहसील तक जलमग्न होने से नहीं बचा पा रहे, इलाका डूब गया तो लोगों की जिंदगी राम भरोसे

सोनभद्र: जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से ओबरा तहसील में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर पीड़ितों की भारी भरकम भीड़ मौजूद रही, लेकिन चारों तरफ पानी भरने से स्थिति भयावक दिखी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक परियोजना बोर्ड के बिल्डिंग में संचालित तहसील का बुरा हाल देखकर हर कोई हैरान दिखा। जर्जर हालत में हो चुकी बिल्डिंग के कौने कौने से पानी टपकता दिखा और लगातार पानी की बौछार से फर्श जलमग्न रही। 

गनीमत रही कि संपूर्ण दिवस पर आये उच्च अधिकारी जलभराव से पहले चले गये और आये हुए ज्यादातर पीड़ित भी तहसील से जा चुके थे। वहीं लोगों की माने तो पिछले गर्मी में ही छत का काम हुआ था, जिसमें लाखों रुपये का मेटीरियल लगा था। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस पर आये पीड़ितों ने कहा कि जब तहसील का ये हाल है तो बाकी जगहों की स्थिति कैसे ठीक हो सकती है। 

Exit mobile version