Tamil Nadu: नीलगिरी में इमारत गिरने से पांच मजदूर मलबे में दबे

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को निर्माण स्थल के पास एक रिहायशी इमारत गिरने से उसके मलबे में कम से कम पांच मजदूर दब गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 4:15 PM IST

उदगमंडलम: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को निर्माण स्थल के पास एक रिहायशी इमारत गिरने से उसके मलबे में कम से कम पांच मजदूर दब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए हादसे में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: घर की दीवार गिरी: मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मजदूर लवडेल इलाके में इमरात के निर्माण संबंधी कार्य में लगे थे, तभी बगल की एक इमारत गिर गई और उसके मलबे में कम से कम पांच मजदूर दब गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि लोगों से सूचना मिलते ही दमकल और बचाव अभियान की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने मलबे से मजदूरों को निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें लोगों के हादसे में हताहत होने की आशंका है।

Published : 
  • 7 February 2024, 4:15 PM IST