Site icon Hindi Dynamite News

NEET Suicide Case: नीट संबंधी आत्महत्या की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बड़ा बयान, छात्रों को दिया ये संदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षार्थियों से सोमवार को अपील की कि वे आत्महत्या की प्रवृत्ति से बचें और जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET Suicide Case: नीट संबंधी आत्महत्या की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बड़ा बयान, छात्रों को दिया ये संदेश

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षार्थियों से सोमवार को अपील की कि वे आत्महत्या की प्रवृत्ति से बचें और जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्टालिन ने नीट संबंधी छूट से जुड़े तमिलनाडु विधानसभा के प्रस्ताव पर राज्यपाल आर एन रवि की कथित टिप्पणी का जिक्र करते दावा किया कि कुछ महीनों में ‘‘राजनीतिक बदलाव’’ होने पर ‘‘नीट द्वारा खड़ी की गई बाधाएं ढह जाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि ‘मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगा’, फिर वे गायब हो जाएंगे।’’

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने कहा था कि वह तमिलनाडु सरकार के नीट विरोधी विधेयक को कभी मंजूरी नहीं देंगे। इस विधेयक को अभी राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है।

स्टालिन ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं छात्र जगतेश्वरन और उसके पिता सेल्वाशेखर की मौत की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कामना की कि ‘‘नीट के कारण अब और किसी की मौत नहीं हो।’’

Exit mobile version