Site icon Hindi Dynamite News

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, NIA करेगी 26/11 हमलों की साजिश का पर्दाफाश

मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने 18 दिनों की हिरासत में ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, NIA करेगी 26/11 हमलों की साजिश का पर्दाफाश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को कोर्ट के आदेश पर 18 दिनों की हिरासत में ले लिया है। इस दौरान एजेंसी पूर्व भारतीय उपमहाद्वीप में घातक 26/11 आतंकवादी हमले की साजिश समझने के लिए उसकी विस्तृत पूछताछ करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को राणा का भारत लाने के बाद, उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां न्यायालय ने एनआईए की अनुरोध पर उसे हिरासत में रखा। राणा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के सजग अधिकारियों ने बताया कि राणा को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए के मुख्यालय में एक उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा जाएगा। उसे दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार और रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) और अन्य सुरक्षाकर्मियों के काफिले के जरिए एनआईए मुख्यालय पहुंचाया गया।

राणा के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों के पास अनेक साक्ष्य हैं जो उसे 2008 के मुंबई हमलों की साजिश में शामिल दर्शाते हैं, जिसमें 166 लोगों की जान गई और 238 से अधिक लोग घायल हुए। एनआईए ने राणा से जानकारी हासिल करने के लिए 20 दिनों की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने उसे 18 दिन की कस्टडी दी। अदालत ने निर्देश दिया है कि राणा की हिरासत के दौरान उसके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाएगी।

एनआईए ने विशेष अदालत से यह भी कहा कि राणा की पूछताछ के दौरान उसकी मेडिकल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी स्थिति में उस पर दबाव न डाला जाए। अदालत ने सुनिश्चित किया है कि राणा को समय-समय पर शारीरिक रूप से पेश किया जाएगा ताकि उसकी स्थिति की निगरानी की जा सके।

तहव्वुर राणा का मामला भारतीय आतंकवाद से जुड़ी एक जटिल कड़ी है, और उसकी जांच से उम्मीद की जाती है कि कई राज खुलेंगे, जो 26/11 की जघन्य घटना के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करेंगे। एनआईए की टीम राणा से महत्वपूर्ण जानकारी निकालने के लिए तत्पर है, जो इस घातक आतंकी हमले के रहस्यों को सुलझाने में मदद कर सकती है।

Exit mobile version