Site icon Hindi Dynamite News

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बड़ा अपडेट, तीस हजारी कोर्ट पहुंचींं आप नेता

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल शुक्रवार को विभव कुमार के खिलाफ मारपीट मामले में बयान दर्ज करने तीस हजारी में मौजूद है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बड़ा अपडेट, तीस हजारी कोर्ट पहुंचींं आप नेता

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसूलीकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के चेहरे पर पांच से छह थप्पड़ मारे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वाति मालीवाल मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करने के लिए तीस हजारी कोर्ट पहुंची है। वहां पर उनका सीएम केजरीवाल के PA विभव कुमार के खिलाफ मारपीट मामले में बयान दर्ज होंगे। 

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में केजरीवाल के PA विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

स्वाति मालीवाल का आरोप कि कि बिभव ने थप्पड़ और लात-घूसे मारे। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत FIR दर्ज की है। 

Exit mobile version