Site icon Hindi Dynamite News

National Film Awards 67th: सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार, यहां देखें अवॉर्ड और विजेताओं की लिस्ट

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन आज हुआ है। इस सेरेमनी में सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें अवॉर्ड और विजेताओं की पूरी लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
National Film Awards 67th: सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार, यहां देखें अवॉर्ड और विजेताओं की लिस्ट

मुंबईः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन आज किया जा रहा है।  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा करने वाले हैं। यहां देखें अवॉर्ड और विजेताओं की पूरी लिस्ट।

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)

बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)

बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- 'The Man who Watches Cinema' (अशोक रहाड़े)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

नॉन फीचर फिल्म केटेगरी 

बेस्ट नरेशन – वाइल्ड कर्नाटक, सर डेविड अटेन्बर्ग  

बेस्ट एडिटिंग – शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराई 

बेस्ट ऑटोबायोग्राफी – राधा (म्यूजिकल), ऑल्विन रेगो और संजय मौर्या 

बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट – रहस (हिंदी), सप्तर्षि सरकार  

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सोनसी, सविता सिंह

बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) – विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए

बेस्टर मेल प्लेबैक सिंगर – बी प्राक (फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)

Exit mobile version