Site icon Hindi Dynamite News

‘विराट’ कप्तान से आगे निकल गए सुरेश रैना, बनाया यह रिकॉर्ड

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर एक बार फिर से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘विराट’ कप्तान से आगे निकल गए सुरेश रैना, बनाया यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सुरेश रैना ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. रैना एक बार फिर से आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।शानदार कप्तानी पारी की बदौलत ही गुजरात लायंस ने कोलकाता की ओर से दिए गए 188 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच कब्जा लिया। रैना ने 46 गेंदों पर 84 रन की धुंआधार पारी खेली। इस पारी के साथ ही रैना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 6673 रन बना लिए। टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के फिलहाल 6667 रन हैं। आईपीएल में भी रैना 4341 रनों के साथ कोहली से आगे निकल चुके हैं। इस जीत के साथ ही सुरेश रैना ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

रैना एक बार फिर से आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर के खिलाफ कल खेले गए 84 रनों की मैच जीताऊ पारी के साथ ही आईपीएल में उनके 4341 रन पूरे हो गए। रैना ने 153 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।

शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ रैना जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो आक्रमण के साथ ही पारी की शुरुआत की। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़कर कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए थे। मैच की शुरुआत में अंक तालिका में निचले स्थान पर बने गुजरात लायंस की जीत की उम्मीद विश्लेषकों को नहीं थी। लेकिन रैना की जोरदार पारी ने मैच का पूरा पासा पलट दिया।
 

Exit mobile version